इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में घस में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए घर खाली करने की धमकी थी. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को रिमांड पर लिया है. वहीं बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल सालवी बाखल निवासी एक परिवार के साथ बदमाशों ने मकान खाली करने की बात को लेकर मारपीट की थी. बता दें कि मकान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रमेश मेट्रो, हरीश मेट्रो, रवीश मेट्रो, दीवान सहित कई लोगों पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है, जिससे आरोपियों से हथियार बरामद किए जा सके.