इंदौर। पुलिस ने नकली ऑयल बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मौके से 600 लीटर नकली ऑयल, उपकरण भी जब्त किए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंकल गली में पिछले 1 साल से आरोपी नामी कंपनियों के ऑयल को बड़ी मात्रा में खरीद कर अपने कारखाने में उसको पहले रिफाइंड करता था और देश की नामी अलग-अलग कंपनियों के स्टीकर लगाकर उनको बॉक्स में स्टिकर लगाकर बाजार में बेचता था.
इस मामले में टीवीएस कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आज कारखाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए कारखाना संचालक हनी को गिरफ्तार किया है. वहीं कारखाने से नकली ऑयल 600 लीटर, रिफाइंड करने की मशीन और अन्य उपकरण जब्त किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की कार्रवाई कर रही है