इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर दोस्त बनाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल साइट पर नाबालिग से दोस्ती की फिर उसे नौकरी देने के बहाने खाली फ्लेट पर ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
इस पर पीड़िता शिकायत लेकर परिजनों के साथ थाने पहुंची. जहां उसने आरोपी का नाम और मोबाइल नंबर पुलिस को बताया. इस पर पुलिस ने नाम और नंबर की मदद से आरोपी को धार से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.