इंदौर। जहां एक ओर इंदौर में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी लॉकडाउन के बाद धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भवरकुंआ थाना पुलिस ने नकली तहसीलदार बनाकर फैक्ट्री संचालक को धमकाने का सामने आया है.
दरअसल, मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र पालदा का जहां, मिल्क फूड फैक्ट्री पर फर्जी महिला तहसीलदार ने निरीक्षण करने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए के चालान बनाने की धमकी दी थी. इस मामले में फैक्ट्री संचालक अंशुल गुप्ता को शक हुआ जिसके बाद गुप्ता तुरंत मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने पहुंचे. मामला सामने आते ही भंवरकुआं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक नकली तहसीलदार युवती की ने अपना नाम तरंग जाला बताया है और वो कमला नेहरू नगर की रहने वाली है. महिला ने नकली तहसीलदार बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.