इंदौर। शहर की एसटीएफ की टीम ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
एसटीएफ को बीते दिनों शिकायत मिली थी कि एयरलाइंस कंपनी के मामले में आरोपियों ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फरीयादी कैलाश गर्ग को कहा था कि अगर वो एयरलाइंस कंपनी में साढ़े 3 करोड़ रुपए लगाते हैं, तो उसके बदले उन्हें साढ़े 5 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिसके बाद फरीयादी से इन आरोपियों ने साढ़े 3 करोड़ रुपए नकद ले लिए और फरार हो गए.
इस पूरे मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने एसटीएफ से कर दी, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.