इंदौर। पुलिस ने चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. एसएसपी रुचि वर्धन ने बताया कि चंदन नगर पुलिस ने देर राजकुमार नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान मोहसिन और शकील पटेल को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों लंबे समय से शहर में लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं,बता दें कि प्रदेश में बढ़ती लूट की घटनाओं को देखते हुए इंदौर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में सफलता भी रही है.