ETV Bharat / state

42 करोड़ के आबकारी घोटाले में पुलिस ने की 12वीं गिरफ्तारी

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लाख करोड़ के आबाकारी घोटाले में की 12वें शख्स की गिरफ्तारी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 3:39 PM IST

इंदौर। पुलिस की अपराध शाखा ने 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में एक इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, साल 2017 में 42 करोड़ का आबकारी घोटाला सामने आया था, जो इंदौर शहर का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया जाता है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी थी, लेकिन इनामी आरोपी विजय श्रीवास्तव लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ रावजी बाजार थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसने एमजी रोड स्थित शराब की दुकान पर 7 करोड़ 31 लाख रुपये की बड़ी राशि का घोटाला किया था. ये घोटाला राजस्व के लिए दी जाने वाली चालानी राशि में हेरफेर करके किया गया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
undefined

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया कि विजय लंबे समय से दूसरे राज्यों में फरारी काट रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

इंदौर। पुलिस की अपराध शाखा ने 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में एक इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, साल 2017 में 42 करोड़ का आबकारी घोटाला सामने आया था, जो इंदौर शहर का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया जाता है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी थी, लेकिन इनामी आरोपी विजय श्रीवास्तव लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ रावजी बाजार थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसने एमजी रोड स्थित शराब की दुकान पर 7 करोड़ 31 लाख रुपये की बड़ी राशि का घोटाला किया था. ये घोटाला राजस्व के लिए दी जाने वाली चालानी राशि में हेरफेर करके किया गया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
undefined

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया कि विजय लंबे समय से दूसरे राज्यों में फरारी काट रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

090218 इंदौर
स्लग - INDORE AABKARI GHOTALA
रिपोर्टर -अंशुल मुकाती
फुटेज - एफटीपी

इंदौर क्राइमब्रांच ने इंदौर में हुए 42 करोड़ आबकारी घोटाले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है यह आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे क्राइमब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है वर्ष 2017 में हुए 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में क्राइम ब्रांच अब तक 11 आरोपीयो की गिरफ्तारी कर चुकी है जिसमे एक आरोपी विजय श्रीवास्तव लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे क्राइमब्रांच ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में प्रदेश का सबसे बड़ा आबकारी घोटाला का खुलासा हुआ था तब से ही लगातार क्राइम ब्रांच इस आरोपी की तलाश कर रही थी दरअसल इस आरोपी के खिलाफ रावजी बाजार थाना में  प्रकरण दर्ज हुआ था जिसने एमजी रोड़ स्थित शराब की दुकानों पर 7 करोड़ 31 लाख रुपये की चालान की राशि का घोटाला किया था

आरोपी विजय श्रीवास्तव लंबे समय से फरार हो कर विभिन्न  राज्यो में फरारी काट रहा था मुखबिर की सूचना के आधार पर विजय को लखनऊ से गिरफ्तार कर आगामी कारवाही हेतु रावजी बाजार थाने के सुपर्द किया गया है

फिलहाल इस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी वही शेष अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है

बाईट - अमरेंद्र सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.