ETV Bharat / state

नहीं चलेगी चीन की चालबाजी! पीएम मोदी ने वियतनाम के नए प्रधानमंत्री को दी बधाई - india Headlines

पीएम मोदी ने वियतनाम के नए प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर भी बधाई दी. पीएम ने इस ट्वीट से चीन को कड़ा संदेश दिया है कि अब उसकी चालबाजी नहीं चलने वाली है.

पीएम मोदी ने वियतनाम के नए प्रधानमंत्री को दी बधाई
पीएम मोदी ने वियतनाम के नए प्रधानमंत्री को दी बधाई
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 6:53 PM IST

दिल्ली। ड्रैगन के चालबाजी का जवाब पीएम मोदी अब कूटनीति से दे रहे हैं. पीएम मोदी ने वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फाम मिम्ह चीन्ह को पीएम बनने की बधाई देकर चीन को जता दिया है कि उसकी चालबाजी अब और नहीं चलने वाली है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पीएम ने फाम मिन्ह चीन्ह को वियतनाम का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए भारत आने का न्यौता भी दे डाला. इससे पहले भी पीएम मोदी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देकर चीन को भारत के तेवर दिखा चुके हैं.

  • Spoke on phone with H. E. Pham Minh Chinh, Prime Minister of Vietnam. Reviewed all aspects of our Comprehensive Strategic Partnership, reiterated our shared vision for Indo-Pacific, and agreed to maintain close cooperation including in the UNSC. @VNGovtPortal

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चीन्ह से फोन पर बात कर बधाई दी और कहा कि उनके कुशल निर्देशन में दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सामरिक साझेदारी मजबूत होगी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बातचीत में इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टि कोण और यूएनएससी पर भविष्य में सहयोग बनाने पर बातचीत हुई.

  • Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले पीएम मोदी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देकर भी चीन के सामने भारत के तेवर साफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने 6 जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हे 86वे जन्मदिन की बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में दलाई लामा के स्वस्थ जीवन की कामना की.

दिल्ली। ड्रैगन के चालबाजी का जवाब पीएम मोदी अब कूटनीति से दे रहे हैं. पीएम मोदी ने वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फाम मिम्ह चीन्ह को पीएम बनने की बधाई देकर चीन को जता दिया है कि उसकी चालबाजी अब और नहीं चलने वाली है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पीएम ने फाम मिन्ह चीन्ह को वियतनाम का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए भारत आने का न्यौता भी दे डाला. इससे पहले भी पीएम मोदी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देकर चीन को भारत के तेवर दिखा चुके हैं.

  • Spoke on phone with H. E. Pham Minh Chinh, Prime Minister of Vietnam. Reviewed all aspects of our Comprehensive Strategic Partnership, reiterated our shared vision for Indo-Pacific, and agreed to maintain close cooperation including in the UNSC. @VNGovtPortal

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चीन्ह से फोन पर बात कर बधाई दी और कहा कि उनके कुशल निर्देशन में दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सामरिक साझेदारी मजबूत होगी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बातचीत में इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टि कोण और यूएनएससी पर भविष्य में सहयोग बनाने पर बातचीत हुई.

  • Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले पीएम मोदी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देकर भी चीन के सामने भारत के तेवर साफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने 6 जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हे 86वे जन्मदिन की बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में दलाई लामा के स्वस्थ जीवन की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.