इंदौर। कोरोना काल में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को नगर निगम ने एक बार फिर गति दी है. जिसके बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों की समीक्षा की और नवंबर माह तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई है. साथ ही आने वाले समय में इस योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की मार्केटिंग को भी प्राथमिकता देने की बात कही गई.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर नगर निगम शहर में अलग-अलग स्थानों पर हजारों फ्लैटों का निर्माण करवा रहा है. जिसमें बड़ा बांगड़दा स्थित सतपुड़ा परिसर भी शामिल है. इन सभी जगह पर नगर निगम एक और दो बीएचके फ्लैट बनवा रहा है. कॉलोनी विकास के तहत नगर निगम यहां पर सड़क, बिजली, पानी, खेल का मैदान सहित स्टॉर्म वाटर लाइन का काम भी चल रहा है.
लॉकडाउन की वजह से पूरा काम ठप पड़ गया था, लेकिन अनलॉक के बाद नगर निगम ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों का काम दोबारा शुरू करवा दिया है. निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बड़ा बांगड़दा स्थित सतपुड़ा परिसर में बन रहे फ्लैटों का निरीक्षण भी किया था. उनके मुताबिक नवंबर तक निर्माण संबंधी काम पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद निगम इन फ्लैटों की बिक्री के लिए मार्केटिंग पर ध्यान देगा.