इंदौर। स्वच्छता में चार बार देश में नंबर वन बने शहर इंदौर ने पांचवीं बार भी नंबर वन बने रहने के लिए खास तैयारियां की है. इसके लिए अब इंदौर नगर निगम ने बॉलीवुड का सहारा लिया है. बॉलीवुड की पुरानी सुपरहिट फिल्मों को इंदौर की सरकारी दीवारों पर पेंटिंग्स के जरिए उकेरा जा रहा है. जिससे कि इन दीवारों की खूबसूरती बढ़ाई जा सके.
मुगले-ए-आजम और मदर इंडिया जैसी फिल्मों के सीन के चित्र इन दीवारों पर बनाए जा रहे हैं. जिससे कि लोगों के बीच ये दीवारें कौतूहल का विषय बन गई है, इंदौर में जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय दल भी आने वाला है. जिसके पहले नगर निगम शहर भर की दीवारों पर इस तरह की पेंटिंग्स कर उन्हें खूबसूरत बनाने में लगा हुआ है.
![picture of Mother India and Mughal Azam is being carved](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-spl-01-wall-painting-pkg-7203580_22022021143256_2202f_1613984576_112.jpg)
इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवीं बार नंबर वन आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है, लेकिन अब इस मेहनत के साथ ही इंदौर ने स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन आने के लिए फिल्मी सितारों और सुपरहिट फिल्मों का सहारा लिया है. इसके लिए शहर की सरकारी दीवारों पर फिल्मों के चर्चित सीन को उकारने का काम शुरू किया गया है. पहले फिल्म के पोस्टर बनाकर शहर की दीवारों पर लगाए जाते थे, एक बार फिर से शहर के दीवारों पर मेरा नाम जोकर और मदर इंडिया के चित्र दिखाई दे रहे हैं, तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई है.
![picture of Mother India and Mughal Azam is being carved](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-spl-01-wall-painting-pkg-7203580_22022021143256_2202f_1613984576_932.jpg)
मदर इंडिया, मेरा नाम जोकर जैसी सुपरहिट फिल्में शहर के दीवारों पर
इंदौर शहर की सरकारी दीवारों पर मेरा नाम जोकर और मदर इंडिया जैसी फिल्मों के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके लिए बकायदा इन शहर की दीवारों पर शहर के कलाकारों के माध्यम से उनकी पेंटिंग्स बनाई जा रही है. इन पोस्टरों को देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. किसी समय शहर में कैनवास पर इस तरह के पोस्टर बनाकर फिल्मों का प्रचार प्रसार किया जाता था, अब शहर की दीवारों पर पुरानी फिल्मों की पेंटिंग होने के बाद लोगों को पुराने दिन वापस से याद आने लगे हैं. इंदौर शहर में इस बार 7 स्टार रेटिंग के लिए भी अप्लाई किया है. कभी भी स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम इंदौर आ सकती है, ऐसे में इंदौर नगर निगम चाहती है कि जहां-जहां से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम गुजरे वहां की दीवारें सुंदर दिखाई दे.
![picture of Mother India and Mughal Azam is being carved](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-spl-01-wall-painting-pkg-7203580_22022021143256_2202f_1613984576_900.jpg)
शहर के कलाकारों को भी मिला रोजगार
नगर निगम की इस योजना से शहर के कलाकारों को भी रोजगार उपलब्ध हुआ है. कोरोना संक्रमण के बाद से शहर के कलाकारों के पास किसी प्रकार का रोजगार नहीं था, लिहाजा नगर निगम ने शहर के ही दीवारों पर पेंटिंग्स बनाने का काम इन कलाकारों को दिया है. अब शहर के कई कलाकार शहर को सुंदर बनाने में लगे हैं और उनकी रोजी-रोटी का भी इंतजाम हो गया है.