ETV Bharat / state

सिगरेट पीते साथी छात्र-छात्राओं ने लिए फोटो, डिप्रेशन में 11 वीं छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी - छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि उसकी सिगरेट पीते हुए फोटो एक छात्र और छात्रा ने खींच ली थी, जिससे वह डरी हुी थी. (Photo of students smoking cigarettes) (Student hanged herself in depression)

author img

By

Published : May 16, 2022, 5:17 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:02 PM IST

इंदौर। सुसाइड की घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है. एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मालवा कन्या स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. घटना के समय घर पर अकेली थी. उसके माता-पिता कुछ काम से घर के बाहर गए हुए थे. घर पर उनकी छोटी बहन 10 साल की और भाई 4 साल का मौजूद था. वह दोनों घर के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान जब माता-पिता घर वापस आए तो देखा कि उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही है.

पत्नी के साथ सो रहा था प्रेमी, बौखलाए पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तार

पिता को बताई थी अपनी बात : इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. छात्रा के पिता डॉक्टर हैं तो बड़वानी में मां नर्स के पद हैं. वह हर शनिवार इंदौर आती हैं और इसके बाद वह सोमवार को चली जाती हैं. शनिवार को छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग में अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी. इस दौरान क्लास में ही पढ़ने वाले एक छात्र और एक छात्रा ने इसका फोटो ले लिया था. वे इसे पापा व मम्मी को बताने की धमकी दे रही थे. इसी बात से वह डिप्रेशन में थी. इस बात पर पिता ने उसे माफ कर दिया लेकिन छात्रा को डर था कि कहीं छात्र और छात्रा उसके फोटो को वायरल न कर दें.

राजेन्द्र नगर TI मनीष डाबर ने बताया "हीरन्या (18) पुत्री डॉ. केशव लोनखेडे ने रविवार देर शाम फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह मालवा कन्या स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ती थी. घटना के वक्त छात्रा के पिता और मां घर से बाहर गए थे. 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान हीरन्या ने यह कदम उठा लिया."

(Photo of students smoking cigarettes) (Student hanged herself in depression)

इंदौर। सुसाइड की घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है. एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मालवा कन्या स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. घटना के समय घर पर अकेली थी. उसके माता-पिता कुछ काम से घर के बाहर गए हुए थे. घर पर उनकी छोटी बहन 10 साल की और भाई 4 साल का मौजूद था. वह दोनों घर के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान जब माता-पिता घर वापस आए तो देखा कि उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही है.

पत्नी के साथ सो रहा था प्रेमी, बौखलाए पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तार

पिता को बताई थी अपनी बात : इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. छात्रा के पिता डॉक्टर हैं तो बड़वानी में मां नर्स के पद हैं. वह हर शनिवार इंदौर आती हैं और इसके बाद वह सोमवार को चली जाती हैं. शनिवार को छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि वह कोचिंग में अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रही थी. इस दौरान क्लास में ही पढ़ने वाले एक छात्र और एक छात्रा ने इसका फोटो ले लिया था. वे इसे पापा व मम्मी को बताने की धमकी दे रही थे. इसी बात से वह डिप्रेशन में थी. इस बात पर पिता ने उसे माफ कर दिया लेकिन छात्रा को डर था कि कहीं छात्र और छात्रा उसके फोटो को वायरल न कर दें.

राजेन्द्र नगर TI मनीष डाबर ने बताया "हीरन्या (18) पुत्री डॉ. केशव लोनखेडे ने रविवार देर शाम फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह मालवा कन्या स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ती थी. घटना के वक्त छात्रा के पिता और मां घर से बाहर गए थे. 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान हीरन्या ने यह कदम उठा लिया."

(Photo of students smoking cigarettes) (Student hanged herself in depression)

Last Updated : May 16, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.