इंदौर। पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. सोमवार को भी एमपी में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 30 पैसे की वृद्धि हुई है. आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए 10 पैसे के लगभग है. बीते दिनों करीब 5 बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है. यह इजाफा 2 रुपये लगभग रहा है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर अब आम आदमी के जनजीवन पर पड़ रहा है.
कीमतों में हो रही वृद्धि का असर आम जनजीवन पर खासा देखने को मिल रहा है. आम लोगों का का कहना है कि जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. वैसे-वैसे अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी पेट्रोल की कीमतों का प्रभाव पड़ रहा है. पेट्रोल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन ही महंगा हो रहा है. ऐसे में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर आम जनजीवन पर खासा देखने को मिल रहा है.
बढ़ी हुई कीमतों की मार
पेट्रोल की कीमत बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है. पेट्रोल की कीमतों का असर लगातार प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर पड़ रहा है. सामान्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं की मूल्य वृद्धि का कारण मुख्य तौर पर पेट्रोल में हो रही कीमतों पर माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि परिवहन शुल्क बढ़ने से सामान्य तौर पर वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है.
सरकार करे पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण
शहर की जनता का कहना है कि सरकार को पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए पेट्रोल वर्तमान में हर व्यक्ति की आवश्यकता बन चुका है. पेट्रोल की कीमतों का प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ऐसे में सरकार को चाहिए कि पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण किया जाए ताकि पेट्रोल की कीमतों में होने वाली वृद्धि को रोका जा सके. वहीं अगर पेट्रोल की कीमतों में कमी होगी तो महंगाई पर भी इसका असर पड़ेगा.