इंदौर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर कलेक्टर ने जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. लेकिन कलेक्टर के आदेश का शहरी क्षेत्रों में लोग लगातार उल्लंघन कर रहे है. शहर के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील जगहों पर लोग बेवजह रात में घूमते नजर आए.
![Even after curfew in Indore, people were seen walking on the streets late at night](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7508940_686_7508940_1591467448253.png)
इंदौर आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं कि अगर देर रात कोई भी सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाए. बावजूद इसके शहर में लोग बेखौफ होकर कोरोना संक्रमण काल में कर्फ्यू के दौरान घूम रहे हैं. इंदौर शहर के कई चौराहों पर लोग देर रात तक तफरी करते नजर आए.
इंदौर के रीगल चौराहे पर देर रात युवाओं की टोली घूमते हुए कैमरे में कैद हुई. इंदौर के रीगल चौराहे पर ही डीआईजी ऑफिस हैं. लेकिन डीआईजी ऑफिस के ठीक सामने कोई पुलिसकर्मी रात में तैनात नजर नहीं आया. लोग बड़े आराम से यहां बेखौफ घूमते नजर आए. सवाल यह है कि अगर डीआईजी चौराहे के पास ऐसे हालात हैं तो बाकि के शहरी क्षेत्रों में स्थितियां कितनी नियंत्रण में होंगी? पुलिस विभाग की सख्ती या तो इन लोगों पर बेअसर है या कर्फ्यू के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग में समस्या है, तभी ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.