इंदौर। एक ओर जहां इंदौर में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. वहीं अब पुलिस की सख्ति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. शहर के बड़े गणपति चौराहे पर वरिष्ठ अधिकारी कुर्सी डाल कर बैठ गए हैं, पूरे चौराहे को सील कर दिया गया है, जिसके कारण कई जरूरी काम के लिए आने- जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, चौराहा सील करने से कई जरूरत का सामान लेकर आने जाने वालों को घूमकर जाना पड़ रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कई वाहन चालकों और पास धारकों को दरकिनार कर चौराहे को सील कर दिया है. जिससे मजबूरन लोगों को आधा से 1 किलोमीटर घूमकर अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा. वहीं कुछ लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि, बहुत जरूरी काम के लिए जा रहे थे, लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस तरह से चौहारे को सील कर दिया गया है. जिसके कारण अब उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 59 नए मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत होने की भी पुष्टि हुई है. संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2774 हो गया है. वहीं अभी तक 107 मरीजों की मौत हुई है.