इंदौर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए इंजीनियरिंग छात्र की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. दोस्तों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. जिसके बाद शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं कटनी में भी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से नाबालिग बच्ची समेत दो मासूम की मौत हो गई है.
बता दें कि इंदौर से 30 किलोमीटर दूर भेरुकुंड पर इंजीनियरिंग का छात्र अपने साथी के साथ पिकनिक मनाने गया था. उसी दौरान युवक नहाने के लिए छात्र हुसैन पानी के बीच पहुंच गया. जहां डूबने के उसकी मौत हो गई. मृतक के दोस्ता का कहना है कि हुसैन को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
कटनी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में दो बच्चे घर से कुछ दूरी पर बने तालाब में नहाने गए थे. देर शाम तक नहीं लौटे पर परिजन ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. जिसके बाद बच्चों का शव देर शाम तालाब में तैरते हुए दिखा. जिन्हें बाहर निकालकर बरही अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
वहीं कुठला थाना पौसरा खरखरी ग्राम में शौचालय के गड्ढे में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग स्कूल गई हुई थी. लेकिन 6 घंटे बीतने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं आई तब उसकी तलाश शुरू की गई. काफी खोजबीन के बाद बच्ची घर में बन रहे शौचालय के गड्ढे में मिली. जिसे आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.