इंदौर। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 76वीं बेच की आज सोमवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी. इस परेड के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना शामिल हुए. डीजीपी को नव आरक्षकों ने कदम से कदम मिलाते हुए परेड करते हुए मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी.
पासिंग आउट परेड आयोजित: बता दें कि देश को आगे बढ़ाने में बेटियों की भी एक बड़ी भूमिका हमेशा रहती है. जहां आज अपने प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी. यह पासिंग आउट परेड 76वीं बेच की थी. इस बेच में नवारक्षक 1119 महिलाएं थीं, तो वहीं, इस बेच में 128 पुरुष थे. कुल 1247 नव आरक्षकों की यह बेच थी. आज इस आयोजन में डीजीपी की अध्यक्षता में पासिंग आउट परेड हुई. डीजिपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इस आयोजन में पहुंचकर परेड का निरीक्षण भी किया, तो वहीं सभी नव आरक्षकों ने एक साथ अपने कदमों को मिलाकर धीरी चाल में मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी.
डीजीपी ने नव आरक्षकों को दी बधाई: वहीं, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में सभी नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण पूरा कर चुके नवारक्षक को बधाई दी. डीजीपी सक्सेना ने कहा कि ''आप के सामने अलग-अलग अपने कार्य करने में चुनौतियां भी आएंगी, तो हमें कभी पुरुष से कम नहीं समझना है.'' किस तरह से पुलिस के कार्य होते हैं, थानों में आने वाले पीड़ित के प्रति कैसा व्यवहार रखना है, इस सबकी जानकारी डीजीपी सक्सेना ने नव आरक्षकों को दी.
Also Read: |
नवारक्षकों ने प्रदर्शित की भव्य परेड: वहीं, परेड को संचालित करने वाली महिला नव आरक्षकों को डीजीपी ने सम्मानित भी किया. इस आयोजन के समापन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि ''आज अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 1247 नव आरक्षक फील्ड में जा रहे हैं. यह शानदार भव्य परेड हमारे नवारक्षकों ने प्रदर्शित की.'' जिसके लिए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पुलिस अधीक्षक यांग चेन भूटिया को डीजीपी ने बधाई भी दी.