इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही ताकि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कुछ दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के एक स्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सामने आया. इंदौर के छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक निजी स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान नौवीं कक्षा के ग्रुप में छात्राओं को अश्लील पोस्ट करने का मामला सामने आया है.
छात्राओं को किए गए अश्लील पोस्ट के विरोध में शुक्रवार को स्कूल के बाहर छात्रों के परिजनों द्वारा जमकर विरोध किया गया. परिजनों का आरोप है कि पूर्व में उनके द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले में परिजनों से आवेदन लेकर कार्रवाई की बात कही जा रही है, हालांकि विरोध करने पहुंचे परिजनों को स्कूल परिसर में जाने नहीं दिया गया.
ऑनलाइन पढ़ाई के ग्रुप में अश्लील पोस्ट करने के मामले में परिजन द्वारा थाने पर भी लिखित में शिकायत की गई है. परिजनों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों की मानसिक स्थिति पर दुष्प्रभाव डालती हैं. स्कूल प्रबंधन को पूरे मामले में कड़े कदम उठाना चाहिए.