इंदौर। माता-पिता ने ही अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी की शादी राजस्थान ले जाकर 35 साल के एक व्यक्ति से कर दी. एक समाजसेवी के गुमनाम पत्र के बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता सहित तकरीबन 6 लोगों को इस पूरे मामले में आरोपी बनाया है. इसमें नाबालिग के माता-पिता सहित शादी करने वाले युवक व दलाल भी शामिल हैं. भंवरकुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नाबालिग राजस्थान से बरामद : बीती 7 जून को भंवरकुआं क्षेत्र की एक गरीब बस्ती में रहने वाली 14 साल की लड़की की शादी राजस्थान के करौली में रहने वाले 35 वर्षीय मनोज अग्रवाल से हुई. इसी दौरान पूरे मामले की सूचना भंवरकुआं पुलिस को लग गई. पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर नाबालिग बच्ची को अपने कब्जे में लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 35 वर्षीय मनोज अग्रवाल सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.
पैसों और शराब के लालच में पिता बना बेटी का सौदागर
खरीद-फरोख्त की आशंका : बताया जा रहा है कि परिजनों ने 70 हजार में नाबालिग की शादी 35 वर्षीय युवक से की है. पुलिस को आशंका है कि एक और गिरोह इस पूरे मामले में जुड़ा हो सकता है. इसके बारे में जल्द ही खुलासा करने की बात भी कही जा रही है. पुलिस ने 4 महिलाओं को आरोपी बनाया है तो वहीं नाबालिग युवती की मां व पिता और जिस युवक ने नाबालिग से शादी की थी उसे भी आरोपी बनाया है. इस मामले में मनीषा दांगी, सब इंस्पेक्टर, थाना भंवरकुआ का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Minor daughter married to 35 year youth) (Police took six people into custody)