इंदौर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव वाली सीटों पर बीजेपी के स्टार प्रचारकों और बड़े नेताओं का आना जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बीजेपी की सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी चुनाव प्रचार करने पहुंची. खंडवा पहुंचने से पहले पंकजा मुंडे ने इंदौर में पितृ पर्वत जाकर भगवान हनुमान के दर्शन भी किए. पंकजा मुंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंदौर के पितृ पर्वत के फोटो भी शेयर किए हैं.
इंदौर में पितृ पर्वत पर भगवान हनुमान के किए दर्शन
इंदौर के बाद पंकजा मुंडे खंडवा में चुनाव प्रचार करने पहुंची. पंकजा ने खंडवा के खकनार और दर्यापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को उपचुनाव में जीत दिलाने की अपील की.
उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज
30 अक्टूबर को होगा मतदान
खंडवा में 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2 नवंबर को वोटों को गितनी की जाएगा. अब उपचुनाव में प्रचार के लिए आखिरी 8 दिन का समय बचा है, इसलिए दोनों ही पार्टियों ने यहां चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.