इंदौर। हनी ट्रैप के जरिए बड़े नेताओं-नौकरशाहों को फंसाने के आरोप में जेल में बंद पांचों आरोपियों की जिला व सत्र न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी. इस दौरान पलासिया पुलिस ने कोर्ट से दो आरोपियों की हैंड राइटिंग और वॉयस सैंपल की मांग की थी. जिस पर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के सैंपल लिए हैं.
पलासिया पुलिस करीब दिन के 11 बजे जिला जेल पहुंची और तकरीबन शाम 5 बजे बाहर आई. पुलिस ने सात घंटे तक आरोपियों के वॉयस लिए. पलासिया थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि विवेचना के लिए जितना जरुरी था. उतनी कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में कोई बयान देने से बच रही है.