ETV Bharat / state

दीदी ने बदल दी छह हजार लड़कियों की जिंदगी, महिला उत्थान की मिसाल हैं पद्मश्री जनक पलटा

इंदौर की जनक पलटा को लोग जनक दीदी के नाम से जानते हैं. जनक दीदी को भारत सरकार ने आदिवासी बालिका उत्थान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है.

padmashree-janak-palta-teaches-6-thousand-tribal-girls-in-indore
महिला उत्थान की मिसाल जनक दीदी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:42 AM IST

इंदौर। कहते हैं कि असली भारत तो आदिवासी अंचल के ग्रामों में बसता है, इसी के चलते इंदौर की पद्मश्री जनक पलटा ने आदिवासी अंचल की महिलाओं की जिंदगी संवारने में अपना जीवन, समय, घर-बार सब अर्पित कर दिया.

इंदौर की जनक दीदी देश में ऐसी एकमात्र समाजसेविका हैं, जिनके प्रयासों की बदौलत मध्य प्रदेश के 500 आदिवासी गांवों में रहने वाली 6 हजार लड़कियों और महिलाओं की एक पीढ़ी साक्षर हो चुकी है. लिहाजा आज भी जनक दीदी महिला उत्थान की आइकॉन बनी हुई हैं. 72 साल की उम्र में भी हर पल अपने आसपास मौजूद लोगों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहने वाली जनक दीदी अब मध्यप्रदेश में सस्टेनेबल डेवलपमेंट की मिसाल बन चुकी हैं.

महिला उत्थान की मिसाल जनक दीदी

जनक दीदी ने दस साल पहले पति के बरली महिला ग्रामीण विकास संस्थान में आदिवासी छात्राओं के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया. इस दौरान उन्हें बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने से रोकने की आदिवासी मानसिकता के खिलाफ भारी संघर्ष करना पड़ा, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. बरली महिला ग्रामीण विकास संस्थान में अपनी सेवाएं देने के बाद जनक दीदी और उनके पति जिमी ने इंदौर के सनावद गांव में गिरी दर्शन नाम से घर बनाया था, हालांकि एक सड़क दुर्घटना में जनक के पति का देहांत हो गया, लेकिन उनके द्वारा घर में स्थापित किया गया पॉवर स्टेशन गांव भर में बिजली देने का माध्यम बन गया.

अदिवासी बच्चियों की साक्षरता की बनी वजह

देखते ही देखते उन्होंने पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर जैसे जिलों के 500 गांव में रहने वाली बालिकाओं में शिक्षा और जागरूकता की अलख जगाई. उन्होंने सैकड़ों लड़कियों को इंदौर स्थित अपने संस्थान में लाकर मुफ्त शिक्षा के साथ पारिवारिक देखभाल और उन्नत जीवन की राह दिखाई. जनक दीदी ने करीब 6 हजार लड़कियों को शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़ा कर दिया.

इसके परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे आदिवासी अंचल में बेटियों को पढ़ाने की मानसिकता बनती गई और जनक दीदी का सपना साकार हुआ. आज जनक के संस्थान की छात्रों में से अधिकांश विभिन्न शासकीय पदों पर पदस्थ हैं. कोई नर्स तो कोई स्कूल टीचर है. इनमें से कोई नशामुक्त अभियान चला रही हैं, तो कई पुलिस अधिकारी हैं. इन तमाम अधिकारियों के लिए आज भी जनक दीदी एक आईकॉन हैं.

कई अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित

भारत सरकार ने बालिका उत्थान के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित भी किया. इंदौर समेत प्रदेशभर की कई संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं, फिलहाल वे अपने पति के गुजर जाने के बाद अकेले रहकर भी सनावद समेत अन्य गांव में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता समेत विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

इंदौर। कहते हैं कि असली भारत तो आदिवासी अंचल के ग्रामों में बसता है, इसी के चलते इंदौर की पद्मश्री जनक पलटा ने आदिवासी अंचल की महिलाओं की जिंदगी संवारने में अपना जीवन, समय, घर-बार सब अर्पित कर दिया.

इंदौर की जनक दीदी देश में ऐसी एकमात्र समाजसेविका हैं, जिनके प्रयासों की बदौलत मध्य प्रदेश के 500 आदिवासी गांवों में रहने वाली 6 हजार लड़कियों और महिलाओं की एक पीढ़ी साक्षर हो चुकी है. लिहाजा आज भी जनक दीदी महिला उत्थान की आइकॉन बनी हुई हैं. 72 साल की उम्र में भी हर पल अपने आसपास मौजूद लोगों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहने वाली जनक दीदी अब मध्यप्रदेश में सस्टेनेबल डेवलपमेंट की मिसाल बन चुकी हैं.

महिला उत्थान की मिसाल जनक दीदी

जनक दीदी ने दस साल पहले पति के बरली महिला ग्रामीण विकास संस्थान में आदिवासी छात्राओं के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया. इस दौरान उन्हें बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने से रोकने की आदिवासी मानसिकता के खिलाफ भारी संघर्ष करना पड़ा, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. बरली महिला ग्रामीण विकास संस्थान में अपनी सेवाएं देने के बाद जनक दीदी और उनके पति जिमी ने इंदौर के सनावद गांव में गिरी दर्शन नाम से घर बनाया था, हालांकि एक सड़क दुर्घटना में जनक के पति का देहांत हो गया, लेकिन उनके द्वारा घर में स्थापित किया गया पॉवर स्टेशन गांव भर में बिजली देने का माध्यम बन गया.

अदिवासी बच्चियों की साक्षरता की बनी वजह

देखते ही देखते उन्होंने पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर जैसे जिलों के 500 गांव में रहने वाली बालिकाओं में शिक्षा और जागरूकता की अलख जगाई. उन्होंने सैकड़ों लड़कियों को इंदौर स्थित अपने संस्थान में लाकर मुफ्त शिक्षा के साथ पारिवारिक देखभाल और उन्नत जीवन की राह दिखाई. जनक दीदी ने करीब 6 हजार लड़कियों को शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़ा कर दिया.

इसके परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे आदिवासी अंचल में बेटियों को पढ़ाने की मानसिकता बनती गई और जनक दीदी का सपना साकार हुआ. आज जनक के संस्थान की छात्रों में से अधिकांश विभिन्न शासकीय पदों पर पदस्थ हैं. कोई नर्स तो कोई स्कूल टीचर है. इनमें से कोई नशामुक्त अभियान चला रही हैं, तो कई पुलिस अधिकारी हैं. इन तमाम अधिकारियों के लिए आज भी जनक दीदी एक आईकॉन हैं.

कई अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित

भारत सरकार ने बालिका उत्थान के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित भी किया. इंदौर समेत प्रदेशभर की कई संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं, फिलहाल वे अपने पति के गुजर जाने के बाद अकेले रहकर भी सनावद समेत अन्य गांव में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता समेत विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.