इंदौर। ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पुलिस में की है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि बीते 15 दिनों में धोखाधड़ी की कई शिकायतें जिले के विभिन्न थानों में की गई हैं.
असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में वेंडर ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म
इंदौर में लगातार जा रही धोखाधड़ी
बता दें इंदौर शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो अमूमन हर थाना क्षेत्र में 3 से 4 प्रकरण धोखाधड़ी से संबंधित पुलिस दर्ज कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में भी लड़के को न्यूजीलैंड पहुंचाने के नाम पर वीजा बनाने की बात पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
(fraud in name of visa)