ETV Bharat / state

Online Fraud: हायर स्टडीज के लिए जाना था न्यूजीलैंड, वीजा बनाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख - न्यूजीलैंड का वीजा बनाने के नाम पर ठगी

इंदौर में न्यूजीलैंड का वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने ऑनलाइन संपर्क कर वीजा बनवाने की बात कही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (fraud in name of visa)

5 lakhs cheated in name of making visa
वीजा बनाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:32 PM IST

इंदौर। ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पुलिस में की है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि बीते 15 दिनों में धोखाधड़ी की कई शिकायतें जिले के विभिन्न थानों में की गई हैं.

वीजा बनाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख
न्यूजीलैंड का वीजा बनाने के नाम पर ठगीभवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अमरजीत सिंह ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उनके लड़के संदीप को हायर एजुकेशन के लिए न्यूजीलैंड भेजना था. न्यूजीलैंड का वीजा बनाने को लेकर उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया. इसी दौरान विशाखा और रणवीर सिंह नाम ने ऑनलाइन तरीके से उनसे संपर्क किया और वीजा बनवाने का आश्वासन दिया और इसके एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की. बेटे की पढ़ाई का सोचककर अमरजीत ने उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दिए, लेकिन पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने ना तो वीजा बनवाया, न ही अमरजीत को किसी तरह का कोई जवाब ही दिया. प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में वेंडर ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म

इंदौर में लगातार जा रही धोखाधड़ी
बता दें इंदौर शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो अमूमन हर थाना क्षेत्र में 3 से 4 प्रकरण धोखाधड़ी से संबंधित पुलिस दर्ज कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में भी लड़के को न्यूजीलैंड पहुंचाने के नाम पर वीजा बनाने की बात पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(fraud in name of visa)

इंदौर। ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने वीजा बनवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पुलिस में की है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि बीते 15 दिनों में धोखाधड़ी की कई शिकायतें जिले के विभिन्न थानों में की गई हैं.

वीजा बनाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख
न्यूजीलैंड का वीजा बनाने के नाम पर ठगीभवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अमरजीत सिंह ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उनके लड़के संदीप को हायर एजुकेशन के लिए न्यूजीलैंड भेजना था. न्यूजीलैंड का वीजा बनाने को लेकर उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया. इसी दौरान विशाखा और रणवीर सिंह नाम ने ऑनलाइन तरीके से उनसे संपर्क किया और वीजा बनवाने का आश्वासन दिया और इसके एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की. बेटे की पढ़ाई का सोचककर अमरजीत ने उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दिए, लेकिन पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने ना तो वीजा बनवाया, न ही अमरजीत को किसी तरह का कोई जवाब ही दिया. प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

असुरक्षित रेल यात्रा! चलती ट्रेन में वेंडर ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म

इंदौर में लगातार जा रही धोखाधड़ी
बता दें इंदौर शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो अमूमन हर थाना क्षेत्र में 3 से 4 प्रकरण धोखाधड़ी से संबंधित पुलिस दर्ज कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में भी लड़के को न्यूजीलैंड पहुंचाने के नाम पर वीजा बनाने की बात पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(fraud in name of visa)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.