इंदौर। नवीनतम शिक्षा सत्र के लिए एक बार फिर राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर घोषणा कर दी गई है. यह प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की जाएगी, हालांकि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, प्रवेश प्रक्रिया को लेकर वर्तमान में संशय की स्थिति बनी हुई है. पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आवश्यक होते हैं, परंतु परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय से ही शुरू हो जाएगी.
इस तिथि तक जारी हो जाएंगे परिणाम
वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, 30 जुलाई के पहले परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से प्रवेश प्रक्रिया पर इसका खासा पड़ सकता है. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉक्टर सुरेश सिलावट का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, हालांकि परीक्षा परिणाम को लेकर उम्मीद है कि 30 जुलाई तक 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो जाएंगे.
इस तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ सुरेश सिलावट के अनुसार, वर्तमान में राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यह प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. वहीं, इस प्रक्रिया में कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उम्मीद है कि 30 जुलाई तक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. अगर 30 जुलाई तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं होते हैं, तो प्रवेश प्रक्रिया को लेकर की जाने वाली कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग के आगामी निर्देश के आधार पर की जाएगी.