ETV Bharat / state

फसल बचाने के लिए किसान कर रहा कई जतन, फिर भी सड़ रही फसल - indore lockdown

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान किसान अपनी प्याज की फसल को सड़ने से बचाने के लिए कई जतन अपना रहे हैं. इसके बावजूद उनकी फसलें सड़ रही हैं. साथ ही उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

onion crop
सड़ रही फसल
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:17 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में किसानों के हाल भी लॉकडाउन के चलते बेहाल हो गए हैं. एक ओर जहां हरी सब्जियां खराब हो रही हैं वहीं प्याज का भी सही स्टोरेज नहीं हो पाने के कारण, प्याज पर भी खतरा मंडराने लगा है. हालांकि किसान अपनी प्याज की फसल बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें में भी उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़ रही फसल

किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए अलग-अलग तरह के जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक किसान ने अपने प्याज की फसल को बचाने के लिए अपने घर में एक कोशिश करनी चाही की उनकी प्याज की फसल को नुकसान न हो, लेकिन उसके लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान ने अपनी प्याज को सड़ने से बचाने के लिए एगजॉस्ट फैन और जाली का जुगाड़ किया है. लेकिन उन्हें और एगजॉस्ट फैन और जाली के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

किसान ने बताया कि वे अपनी प्याज को बचाने के लिए ये तरीका तो अपना रहे हैं, लेकिन बाजार में उन्हें सामान नहीं मिल रहा है. अगर मिल भी रहा है तो दोगुने या तीगुने दाम पर मिल रहा है. किसान ने बताया कि प्याज को इस तरीके से रखा है कि उसमें हवा लगे लेकिन प्याज खराब हो रही है. अगर प्याज बिक जाए तो दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने आशा की है कि सरकार लागत के दाम पर उनसे प्याज खरीद ले.

इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में किसानों के हाल भी लॉकडाउन के चलते बेहाल हो गए हैं. एक ओर जहां हरी सब्जियां खराब हो रही हैं वहीं प्याज का भी सही स्टोरेज नहीं हो पाने के कारण, प्याज पर भी खतरा मंडराने लगा है. हालांकि किसान अपनी प्याज की फसल बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें में भी उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़ रही फसल

किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए अलग-अलग तरह के जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक किसान ने अपने प्याज की फसल को बचाने के लिए अपने घर में एक कोशिश करनी चाही की उनकी प्याज की फसल को नुकसान न हो, लेकिन उसके लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान ने अपनी प्याज को सड़ने से बचाने के लिए एगजॉस्ट फैन और जाली का जुगाड़ किया है. लेकिन उन्हें और एगजॉस्ट फैन और जाली के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

किसान ने बताया कि वे अपनी प्याज को बचाने के लिए ये तरीका तो अपना रहे हैं, लेकिन बाजार में उन्हें सामान नहीं मिल रहा है. अगर मिल भी रहा है तो दोगुने या तीगुने दाम पर मिल रहा है. किसान ने बताया कि प्याज को इस तरीके से रखा है कि उसमें हवा लगे लेकिन प्याज खराब हो रही है. अगर प्याज बिक जाए तो दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने आशा की है कि सरकार लागत के दाम पर उनसे प्याज खरीद ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.