इंदौर। जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र के गांव चिकली में पानी के लिए ग्रामीणों में विवाद हो गया, जिसके चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए है.
पानी के लिए विवाद
दरअसल पानी के लिए चार भाइयों के बीच में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. परिवार में हुए इस खूनी संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक और तीन लोगों में पानी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों परिवार कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर वार करने लगे. घटना में राजू की मौत हो गई और बीच-बचाव आए तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
इंदौर: लॉकडाउन के बीच पानी को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर पथराव
पहले भी इस तरह के विवाद आ चुके हैं सामने
बता दें कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह के विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी इसी तरह पानी के लिए विवाद हो गया था. जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हालांकि अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई है और पानी को लेकर विवाद सामने आने लगे है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.