इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फरियादी के साथ डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन लिंक भेजकर उड़ाये डेढ़ लाख रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक, भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले ध्रुव मेहता ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आवेदक ध्रुव ने बताया कि उन्हें एक लिंक के माध्यम से कई लुभावने ऑफर दिए गए थे. जैसे ही लिंक पर जाकर रजिस्टर्ड किया, तो एकाउंट से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, एसपी के बाद एडीजी की बनाई आईडी
भवर कुआं थाना सब इंस्पेक्टर एसएल यादव ने बताया कि लॉकडाउन में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को कई तरह के ऑनलाइन लुभावने ऑफर देकर उनके एकाउंट से राशि गायब की जा रही है. सीधी-सादी जनता इनके प्रलोभन में फंसती जा रही है. हालांकि पुलिस भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती रहती है.