इंदौर। आर्थिक राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ में लगी है. अधिकारी जानना चाहते हैं कि उसने इस तरीके से और कितने लोगों को ठगा है.
आरोपी को दी मोटी रकम: इंदौर क्राइम ब्रांच को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने शिकायत दी थी कि कुछ दिन पहले वह आकाश भावेल के संपर्क में आया था. आकाश ने उसे क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की सलाह दी. उसने कहा था कि एके इंटरप्राइजेज के माध्यम से क्रिप्टो मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर 50% से अधिक प्रॉफिट मिल सकता है. पीड़ित उसकी बातों में आ गया और 62 लाख 18 हजार 800 रुपए की मोटी रकम इन्वेस्टमेंट के नाम पर आकाश को थमा दी.
सेबी से रजिस्टर्ड ही नहीं थी कंपनी: निवेश करने के लंबे समय बाद तक आकाश ने कोई भी रकम पीड़ित को नहीं दी. पीड़ित ने उससे मुनाफे के बारे में पूछा तो आकाश टालमटोल करने लगा. जब भी उससे पैसों की मांग की जाती तो वह बहाने बनाता था. इससे परेशान होकर पीड़ित ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की. क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. इस दौरान मालूम हुआ कि जिस कंपनी एके इंटरप्राइजेज के नाम से क्रिप्टो मार्केट में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट मिलने की बात आकाश ने कही थी, वह सेबी से रजिस्टर्ड ही नहीं थी. फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही क्राइम ब्रांच ने आकाश भावेल को गिरफ्त में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पता लग सके कि उसने कितने लोगों को मुनाफे का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है.