ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, पांच बाइक जब्त - theft case

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अन्य चोरियों को अंजाम देना भी कबूला है. उसके पास से पांच बाइक भी जब्त की गई हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Police arrested an accused who was involved in the theft incident in indore
चोरी की वारदात का अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:19 PM IST

इंदौर। लॉक डाउन के दौरान भी जिले में चोरी की वारदातेंलगातार सामने आ रही थीं. ऐसी ही एक वारदात को आरोपी ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर में लगातार लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं. शिकायतकर्ता ने अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की थी कि उसके घर से कोई व्यक्ति बाइक चुरा कर ले गया है. उसी फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 5 मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पांचों मोटरसाइकिल जब्त कर ली हैं.

पुलिस ने जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला तो उसके खिलाफ अन्य स्थानों में भी प्रकरण दर्ज मिले. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लॉकडाउन में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस लॉक डाउन खुलने के बाद से ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है, जो लॉकडाउन के दौरान भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस किस तरह से बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाती है.

इंदौर। लॉक डाउन के दौरान भी जिले में चोरी की वारदातेंलगातार सामने आ रही थीं. ऐसी ही एक वारदात को आरोपी ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. वहीं पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर में लगातार लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं. शिकायतकर्ता ने अन्नपूर्णा पुलिस को शिकायत की थी कि उसके घर से कोई व्यक्ति बाइक चुरा कर ले गया है. उसी फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 5 मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पांचों मोटरसाइकिल जब्त कर ली हैं.

पुलिस ने जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला तो उसके खिलाफ अन्य स्थानों में भी प्रकरण दर्ज मिले. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लॉकडाउन में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस लॉक डाउन खुलने के बाद से ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है, जो लॉकडाउन के दौरान भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस किस तरह से बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.