इंदौर । मध्यप्रदेश का इंदौर जिला मिनी मुंबई के नाम से तो देश भर में प्रसिद्ध है ही , साथ ही शहर अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है . कल जिले मे नगर निगम के अधिकारियों और सामाजिक संगठनों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया , जिसके चलते निगम आयुक्त ने अपर आयुक्तों और समाजिक संगठनों के साथ सड़कों की झाडू से सफाई शुरु कर दी , जिसमें विधार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बता दें कि हर साल गोगा नवमी के पर्व के दूसरे दिन वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को निगम द्वारा त्यौहार के मद्देनजर एक दिन की छुट्टी दी जाती है , जिस वजह से कल निगम आयुक्त आशीष सिंह ने अलग-अलग संगठनों से शहर की सफाई में श्रमदान की अपील की थी , जिसके चलते कल सफाई कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में शहर के विभिन्न बाज़ारों और मार्गों पर सफाई की गयी.
निगम आयुक्त आशीष सिंह की गोगा नवमी के अगले दिन सफाई कर्मचारियों को छुट्टी देने की परंपरा चलती आ रही है.पिछले साल से ही ये चलन शुरु हुआ है कि कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में हम लोग उनके साथ सहभागिता का प्रदर्शन करते हुए एक दिन के लिए सफाई की है.