ETV Bharat / state

BSP Supremo Mayawati: मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी, शिकायत पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज - एमपी न्यूज

बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी की गई है. टिप्पणी करने वाला व्यक्ति बसपा से जुड़ा बताया जा रहा है. मामले में इंदौर ईकाई ने शिकायत दर्ज कराई है.

BSP Supremo Mayawati
मायावती
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 3:40 PM IST

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला

इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गईं है. राजनीतिक पार्टियां सभा और दौरे से लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर उनकी ही पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. जब इस मामले की जानकारी बहुजन समाज पार्टी की इंदौर इकाई को लगी तो उन्होंने बाणगंगा पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी: दरअसल, बसपा से जुड़े एक पूर्व कार्यकर्ता संतोष ने फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से बसपा की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर दी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति संतोष के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं जिस व्यक्ति ने इस तरह की अश्लील टिप्पणी की है. वह पूर्व में बसपा से जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अन्य पार्टी से जुड़ गया है. उसी के चलते उसने इस तरह की पोस्ट की है. फिलहाल पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में एक महिला ने किया सुसाइड: वहीं इंदौर में एक दूसरी घटना हुई, जहां तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली. मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में ही अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है. पति के मुताबिक "वह अपने काम पर चला गया था और बच्चा भी घर के बाहर था. उसी दौरान उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जब पति शाम को पहुंचा तो उसने पत्नी मृत पाया. जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी. मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है की पीड़िता पिछले कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी. संभवत इसी के चलते उसने सुसाइड किया हो.

मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला

इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गईं है. राजनीतिक पार्टियां सभा और दौरे से लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर उनकी ही पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. जब इस मामले की जानकारी बहुजन समाज पार्टी की इंदौर इकाई को लगी तो उन्होंने बाणगंगा पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी: दरअसल, बसपा से जुड़े एक पूर्व कार्यकर्ता संतोष ने फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से बसपा की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर दी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति संतोष के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं जिस व्यक्ति ने इस तरह की अश्लील टिप्पणी की है. वह पूर्व में बसपा से जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अन्य पार्टी से जुड़ गया है. उसी के चलते उसने इस तरह की पोस्ट की है. फिलहाल पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में एक महिला ने किया सुसाइड: वहीं इंदौर में एक दूसरी घटना हुई, जहां तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली. मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में ही अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है. पति के मुताबिक "वह अपने काम पर चला गया था और बच्चा भी घर के बाहर था. उसी दौरान उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जब पति शाम को पहुंचा तो उसने पत्नी मृत पाया. जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी. मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है की पीड़िता पिछले कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रही थी. संभवत इसी के चलते उसने सुसाइड किया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.