इंदौर। मध्यप्रदेश सहित इंदौर शहर में पिछले 5 दिनों से 10 सूत्रीय मांगोंं को लेकर नर्सिंग स्टाफ प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच नर्सिंग स्टाफ ने प्रेस वार्ता कर सरकार को जगाने की कोशिश की. नर्सिंग स्टाफ का साफ कहना है कि इस बार वह पीछे नहीं हटेंगे. वहीं चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार उनसे बात नहीं करती है तो वह जल्द ही हड़ताल पर जाएंगे.
10 सूत्रीय मांग को लेकर दी चेतावनी
दरअसल, इंदौर में प्रेस क्लब में नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रेस वार्ता की. नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की एक सदस्य ने बताया कि हमारी मांग है कि अन्य प्रदेशों के अनुसार हमें भी सेकेंड ग्रेड दिया जाए और सभी नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिले. इसके अलावा कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ को फ्रंटलाइन वॉरियर के अनुसार भुगतान, शहीद महिला नर्सिंग स्टाफ को पुरुषों के अनुसार ही अवसर प्रदान किए जाएं. इसी तरह की अन्य कई मांगें भी हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने सरकार को चेतावनी भी दी. और कहा कि, यदि सरकार आने वाले दिनों में हमसे बात नहीं करती है, तो नर्सिंग स्टाफ पूरे प्रदेश में हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएगा, और हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग में जो अव्यवस्था होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.