इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर अब कोरोना वायरस का एपीसेंटर बन गया है. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को शहर में 22 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या 135 पहुंच गई है. वहीं 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
मरीजों की बढ़ती संख्या पर शासन-प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. लिहाजा शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया है. लोगों को घरों में ही हिदायत दी जा रही है. वहीं संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने राशन को डोर-टू-डोर पहुंचाने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर के हालातों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. इसके साथ ही मामले पर नजर बनाए हुए हैं.