इंदौर। पुलिस इन दिनों लगातार मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने कुख्यात भांग तस्कर मुदाउद्दीन मंसूरी को गिरफ्तार किया, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. आरोपी पर इंदौर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है. लेकिन वह पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था.
इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस को कुख्यात भांग ठेकेदार मुदाउद्दीन मंसूरी के बारे में जानकारी लगी, इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जब भांग तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया था तो उन्होंने कुख्यात ठेकेदार मुदाउद्दीन मंसूरी के बारे में जानकारी दी थी.
नीमच: 13.5 लाख की 3 क्विंटल डोडाचुरा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
मंसूरी की तलाश में इंदौर पुलिस पिछले कई दिनों से कई जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक ठेके पर भांग के पैसे लेने के लिए पहुंचने वाला है. इसी सूचना के आधार पर छत्रीपुरा पुलिस ने एक टीम बनाई और वहां पर दबिश दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुदाउद्दीन का पूरे इंदौर में भांग का बड़ा अवैध कारोबार है.
- मुदाउद्दीन पर 15 अपराध दर्ज
आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, और इंदौर में अवैध भांग की तस्करी का बहुत बड़ा कारोबार चलाता है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे दूसरे तस्करों की भी जानकारी ली जा रही है.