इंदौर। पिछले दिनों ढोंगी बाबा ने तंत्र क्रिया के नाम पर पति का लकवा ठीक करने का दावा किया. इलाज के बहाने निर्मल बाबा उर्फ बाबा कपाली ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने फर्जी बाबा कपाली की शिकायत थाने में की. शिकायत के बाद बाबा के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. आपको बता दे कि मल्हारगंज पुलिस ने कपाली बाबा की मौसी की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं कपाली बाबा पर पुलिस ने अभी तक 2 प्रकरण दर्ज कर लिए हैं. पूर्व में ढोंगी बाबा पर द्वारकापुरी में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है. वहीं मल्हारगंज पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
चार लाख रुपए की ठगी
मल्हारगंज पुलिस ने महिला की शिकायत पर बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया है. बाबा ने तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से चार लाख रुपए की ठगी की. शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्मल उर्फ कपाली बाबा उसकी छोटी बहन का लड़का है. पारिवारिक कलह दूर करने के लिए निर्मल उर्फ कपाली बाबा से संपर्क किया. उसने आश्वासन दिया था कि विभिन्न तरह की पूजा-पाठ कर पारिवारिक कलह को दूर कर देगा. इस दौरान वह महिला को अपने साथ लेकर श्मशान में भी गया. वहां पर विभिन्न तरह की पूजा के नाम पर चार लाख रुपए ऐठ लिए. पुजा-पाठ के बाद भी पारिवारिक कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा था. जिसके बाद उसने बाबा की बातों में आना बंद कर दिया. बाबा ने महिला को धमकाया ओर पैसे देने की मांग की. वहीं बाबा ने महिला को धमकी दी कि यदि तुमने पूजा रोक दी तो तुम्हारे घर के पारिवारिक कलह बढ़ जाएंगे. महिला बाबा से परेशान हो गई. महिला ने मल्हारगंज थाने को शिकायत की. वहीं मल्हारगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर निर्मल उर्फ कपाली बाबा की तलाश शुरू कर दी है.
दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज हैं प्रकरण
बता दे कि निर्मल उर्फ कपाली बाबा के खिलाफ यह दूसरा प्रकरण दर्ज हुआ है. इसके पहले द्वारकापुरी पुलिस ने कपाली बाबा पर दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. कपाली बाबा ने एक महिला को उसके पति के लकवे की बीमारी को ठीक करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद महिला ने द्वारकापुरी थाने को शिकायत की थी. यह जानकारी जब मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को लगी तो उसने भी निर्मल बाबा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.