इंदौर। जिले में खुदखुशी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सांवेर थाना क्षेत्र में इंदौर-उज्जैन रोड पर देखने को मिला, जहां एक नव विवाहिता पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गई, मामला इंदौर-उज्जैन रोड स्थिल धरमपुरी क्षेत्र का है. महिला ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी.
महिला अल सुबह किसी काम के बहाने घर से निकली थी, जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. परिजन महिला की तलाश कर रहे थे, तभी गांव के एक शख्स ने महिला के परिजनों को उसकी खुदकुशी की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी. महिला की खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.