इंदौर। बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. गिरफ्तार पांच युवतियों से पूछताछ के दौरान एक युवती ने आरोप लगाया कि उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. मामले में उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसे इस गिरोह में जबरदस्ती लाया गया.
पुलिस को छात्रा ने दी अहम जानकारियां
पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी भोपाल में पढ़ती है. गिरोह की कुछ महिलाएं उसे एक एनजीओ में काम करने और पैसे का लालच देकर अपने साथ इंदौर ले आई. गिरोह में शामिल करने के बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर उससे इस तरह के काम कराए गए.
पुलिस का क्या है कहना
एसएसपी रुचिवर्धन सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा काफी अच्छी लड़की थी, उसे पढ़ने की ललक थी. लड़की के पता उसे राजगढ़ जिले के एक गांव से अपने साथ भोपाल ले जाया करते थे. इसी दौरान वह हनीट्रैप गिरोह की कुछ महिलाओं के संपर्क में आयी और महिलाओं ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर जिस्मफरोशी का धंधा करने पर मजबूर कर दिया.
छात्रा के साथ खड़ा है पूरा गांव
युवती के परिजनों ने बताया कि हनीट्रेप मामले की मुख्य आरोपियों ने 19 वर्षीय छात्रा को फंसाया है. छात्रा के गांव के सरपंच ने बताया कि मामले में गिरोह की मुख्य आरोपी महिलाएं दोषी हैं, क्योंकि छात्रा को महिलाओं ने बहला-फुसलाकर इस तरह का काम करवाया है. सरपंच ने बताया कि छात्रा के साथ पूरा गांव खड़ा है. इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और मुख्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
छात्रा के पिता की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने गिरोह के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने भी ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत करते हुए दावा किया कि जांच के दौरान जो भी संदिग्ध या जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर भोपाल पुलिस करेगी मामले की जांच
मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस अतक ब्लैकमेलिंग की जांच कर रही थी, लेकिन अब 19 वर्षीय छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद मानव तस्करी के संबंध में भी जांच की जाएगी. मंगलवार को 19 वर्षीय छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर केस भोपाल पुलिस को सौंप दिया है, जिसकी जांच भोपाल पुलिस करेगी.
क्या है हनीट्रैप मामला
इंदौर की पलासिया पुलिस ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर 5 महिलाओं के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. फिर उन्हें गिरफ्तार किया और पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों महिलाओं ने कई राज खोले. बताया जा रहा है कि गिरोह ने कुछ मंत्रियों, कुछ नेताओं, अफसरों, ठेकेदारों और इंजीनियरों को अपने जाल में फंसाकर खुफिया कैमरों में इनकी अय्याशी कैद कर ली. जांच की आंच जब हनीट्रैप पर पड़ी तो एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे होने लगे. अब तक पुलिस ने पांच युवतियों सहित कुछ पुरूषों को भी गिरफ्तार किया है. मामले में जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं.