इंदौर। नवनियुक्त एसपी आशुतोष बागरी इंदौर के पूर्वी क्षेत्र का प्रभार लेते ही हरकत में आ गए हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों को क्यूक टाइम पर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया. इसमें कई थाना प्रभारी सफल हुए, तो कई प्रभारी समय पर नहीं पहुंचे. इसपर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई.
कई प्रभारियों ने एसपी को अपनी सफाई में कहा कि रास्ते में बेहद ट्रैफिक होता है, जिसके कारण हम समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन उनकी इस बात को एसपी ने नहीं सुनी और उन्हें समय पर आने की नसीहत दे दी. साथ ही काम के प्रति उनकी सहजता को देखने के लिए उन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला है, जिससे सभी प्रभारियों का दम निकल गया.
'कलेक्टर सर' की क्लास : तैयार कर रहे IAS, IPS
बता दें कि समय पर पहुंचने वालों में बेहद कम थाना प्रभारी सफल हो पाए हैं. कई थाना प्रभारी तो विभिन्न तरह के आदेशों को पूरा भी नहीं कर पाए और समय का भी ध्यान नहीं रख पाए. फिलहाल एसपी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही जवानों की लिस्टिंग की और आने वाले दिनों में भी इसी तरह के एक्शन मोड में नजर आने के निर्देश दिए हैं.