ETV Bharat / state

नेपाल सेना के जवान डीएवीवी में सिखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर - इंदौर न्यूज

नेपाल आर्मी के जवान जल्द ही आपदा प्रबंधन के गुर सिखने के लिए देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय आएंगे. डीएवीवी नेपाल आर्मी के लिए विशेष कोर्स संचालित करने की तैयारी कर रहा है.

Officials of Nepal Army, Indian Army and DAVV meeting
नेपाल सेना, भारतीय सेना और DAVV के अधिकारियों में बैठक
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:06 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जल्द ही नेपाल आर्मी के साथ काम करते हुए नजर आएगा. विश्वविद्यालय नेपाल की सेना के जवानों के लिए विशेष कोर्स संचालित करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर जल्द ही एक एमओयू भी साइन करने की तैयारी की जा रही है. डीएवीवी नेपाल के सैनिकों को डिजास्टर मैनेजमेंट का एक विशेष कोर्स कराएगा. यह कोर्स नेपाल सेना की आवश्यकताओं के आधार पर तैयार किया जा रहा है.

  • कोर्स के लिए सैन्य अधिकारियों ने रखा प्रस्ताव

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय छात्रों के लिए विभिन्न तरह के कोर्स संचालित करता है. विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर में स्थित यूटीडी कैंपस के साथ ही अलग-अलग महाविद्यालय में कई विशेष और प्रोफेशनल कोर्स संचालित कर रहा हैं. वहीं विश्वविद्यालय ने भारतीय सेना के मिलट्री कॉम्बैट महू के लिए भी कोर्स संचालित किए हैं. जिसके बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नेपाल के सैन्य अधिकारियों ने पहुंचकर सेना के जवानों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेष कोर्स को संचालित करने का प्रस्ताव रखा है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बजट पेश, छात्र नेताओं ने किया हंगामा

  • नेपाल की भौगोलिक स्थिति के आधार पर तैयार होगा कोर्स

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नेपाल के सैनिकों और अन्य फोर्स के जवान डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े व्यवहवारिक कोर्स कर सकेंगे. नेपाल सेना, भारतीय सेना और डीएवीवी के अधिकारियों की इस मुलाकात में डिजास्टर मैनेजमेंट के इस कोर्स को लेकर लंबी चर्चा हुई. नेपाल सैन्य अधिकारी ने बताया कि वहां की भौगोलिक स्थिति भारत के उत्तराखंड जैसी है और उसी के आधार पर कोर्स कंटेंट का समावेश हो. इनमें मुख्य तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले भूस्खलन, भूकंप, हिमस्खलन, सैलाब और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान किस तरह से बचाव कार्य किए जाएं. इस पर प्रमुख रूप से कार्य किया जाएगा.

  • मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन होने की संभावना

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि नेपाल और भारतीय सेना के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचे थे. यहां अधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने अपनी बातें रखी. जल्द ही इस पूरे मामले पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. जिस कोर्स के लिए बात की गई है, उसे भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नेपाल सेना और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस प्रक्रिया को लेकर आने वाले दिनों में एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) भी साइन किया जा सकता है.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जल्द ही नेपाल आर्मी के साथ काम करते हुए नजर आएगा. विश्वविद्यालय नेपाल की सेना के जवानों के लिए विशेष कोर्स संचालित करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर जल्द ही एक एमओयू भी साइन करने की तैयारी की जा रही है. डीएवीवी नेपाल के सैनिकों को डिजास्टर मैनेजमेंट का एक विशेष कोर्स कराएगा. यह कोर्स नेपाल सेना की आवश्यकताओं के आधार पर तैयार किया जा रहा है.

  • कोर्स के लिए सैन्य अधिकारियों ने रखा प्रस्ताव

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय छात्रों के लिए विभिन्न तरह के कोर्स संचालित करता है. विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर में स्थित यूटीडी कैंपस के साथ ही अलग-अलग महाविद्यालय में कई विशेष और प्रोफेशनल कोर्स संचालित कर रहा हैं. वहीं विश्वविद्यालय ने भारतीय सेना के मिलट्री कॉम्बैट महू के लिए भी कोर्स संचालित किए हैं. जिसके बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नेपाल के सैन्य अधिकारियों ने पहुंचकर सेना के जवानों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेष कोर्स को संचालित करने का प्रस्ताव रखा है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बजट पेश, छात्र नेताओं ने किया हंगामा

  • नेपाल की भौगोलिक स्थिति के आधार पर तैयार होगा कोर्स

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नेपाल के सैनिकों और अन्य फोर्स के जवान डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े व्यवहवारिक कोर्स कर सकेंगे. नेपाल सेना, भारतीय सेना और डीएवीवी के अधिकारियों की इस मुलाकात में डिजास्टर मैनेजमेंट के इस कोर्स को लेकर लंबी चर्चा हुई. नेपाल सैन्य अधिकारी ने बताया कि वहां की भौगोलिक स्थिति भारत के उत्तराखंड जैसी है और उसी के आधार पर कोर्स कंटेंट का समावेश हो. इनमें मुख्य तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले भूस्खलन, भूकंप, हिमस्खलन, सैलाब और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान किस तरह से बचाव कार्य किए जाएं. इस पर प्रमुख रूप से कार्य किया जाएगा.

  • मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन होने की संभावना

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि नेपाल और भारतीय सेना के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचे थे. यहां अधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने अपनी बातें रखी. जल्द ही इस पूरे मामले पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. जिस कोर्स के लिए बात की गई है, उसे भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नेपाल सेना और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस प्रक्रिया को लेकर आने वाले दिनों में एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) भी साइन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.