इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन के बाद हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से आया है, जहां जय रामपुरा कॉलोनी में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने ही व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है.
बाणगंगा थाना क्षेत्र के जय राम पूरा कॉलोनी में रहने वाले रमेश तिवारी नामक व्यक्ति को जमीन विवाद के चलते पड़ोस में ही रहने वाले अशोक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि खाली पड़े प्लाट को लेकर रमेश के पास में ही रहने वाले अशोक से आए दिन विवाद होता था. देर शाम भी प्लॉट के कब्जे को लेकर आपसी कहासुनी के बाद अशोक और बेटे ने रमेश पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल में भेज दिया है. बताया जा रहा है मृतक मामूली मजदूरी का काम करता था, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि प्लाट को लेकर दोनों परिवार में पहले भी विवाद हो चुके है. वहीं अब पुलिस पूरे मामले में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.