इंदौर। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम कोकीन किंग के नाम से मशहूर हेमंत शाह को जांच पड़ताल के लिए इंदौर लेकर पहुंची. इंदौर में हेमंत शाह का एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट है. हेमंत के फ्लैच से विभिन्न तरह के दस्तावेज एनसीबी की टीम ने जब्त किए हैं. हेमंत शाह को एनसीबी की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है. कोकीन किंग हेमंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स का कारोबार करता था. जांच के बाद पूरे ही मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.
- इंदौर पुलिस नहीं कर पाई एनसीबी की मदद
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग सप्लाई करने वाले कोकीन किंग हेमंत शाह को पिछले दिनों एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था. उसे एनसीबी की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वही हेमंत इंदौर का रहने वाला है. इंदौर में उसका फ्लैट मौजूद है. एनसीबी की टीम उसे जांच पड़ताल के लिए इंदौर लेकर पहुंची. हेमंत को एमआईजी स्थित फ्लैट पर ले जाया गया. एनसीबी ने फोर्स तैनात करने के लिए इंदौर पुलिस से कहा, लेकिन इंदौर पुलिस के पास अत्यधिक बल ना होने के कारण पुलिस ने एसीबी की टीम को फोर्स उपलब्ध नहीं करवाई. जिसके बाद एनसीबी की टीम गुपचुप तरीके से हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए.
एक बार फिर एनसीबी दफ्तर पहुंचे रिया और शोविक चक्रवर्ती
- इंदौर का रहने वाला है कोकीन किंग हेमंत शाह
एनसीबी इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इसी दौरान हेमंत शाह के बारे में एनसीबी को यह जानकारी लगी थी कि हेमंत शाह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है. जब हेमंत शाह के बारे में एनसीबी ने जांच पड़ताल की तो इंदौर में उसके फ्लैट की जानकारी लगी. जिसके बाद एनसीबी की टीम उसे लेकर इंदौर पहुंची और यहां मौजूद उसके फ्लैट में जांच पड़ताल की.
- गोवा के तस्करों के माध्यम से करता था तस्करी
हेमंत शाह इंदौर का रहने वाला है, लेकिन काफी वर्षों से वह गोवा में अपना ठिकाना बना चुका था. गोवा में रहते उसने कई ड्रग्स तस्करों से संबंध बनाए. उन ड्रग्स तस्करों के माध्यम से उसने इंदौर के कई लोगों को तस्करी के क्षेत्र में उतार दिया. इंदौर में उसके कई क्षेत्रों में ड्रग्स तस्कर है. इंदौर पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था. इसी दौरान एनसीबी की टीम ने उसे गोवा से गिरफ्तार कर लिया.
अभिनेता सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग केस में एनसीबी ने 33 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर से था संपर्क
एनसीबी की टीम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार जांच पड़ताल कर रही है. जांच के आधार पर एनसीबी की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर क्रिस कोस्टा को पकड़ा था. क्रिस कोस्टा की निशानदेही पर हेमंत शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हेमंत क्रिस कोस्टा नामक अंतरराष्ट्रीय तस्कर से ही कोकीन और अन्य ड्रग्स लेकर इंदौर सहित अन्य जगह पर सप्लाई करता था.