इंदौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कई शिक्षाविद इंदौर पहुंचे और एजुकेशन को लेकर अपनी राय मंच से साझा की.
नेशनल एजुकेशन कॉर्न फ्लोर में देश भर से करीब 500 से अधिक शिक्षाविद पहुंचे , जिन्होंने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य और आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले बदलाव पर अपने विचार व्यक्त किए. शिक्षाविदों द्वारा आने वाले समय में देश में लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
आयोजन से जुड़े आशीष सिंह ने बताया कि ये कॉन्क्लेव शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले बदलाव और वर्तमान शिक्षा के लिए जरूरी पहलू पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया है. इसमें देश के साथ-साथ अन्य विदेश के करीब 16 वक्ता शामिल हुए हैं.
कॉन्क्लेव के माध्यम से शिक्षा में किए जाने वाले नवाचार और नई शिक्षा नीति में सुझावों को शामिल करने और नई चीजों को लागू करने के लिए योजना तैयार की जाएगी. आने वाले दिनों में इस कॉन्क्लेव से निकलने वाले निष्कर्ष को देश के एचआरडी मिनिस्टर और प्रदेश के शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया जाएगा ताकि उन सुझावों को मूर्त रूप दिया जा सके और उनका लाभ बच्चों को मिल सके.