इंदौर। शहर में नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी शामिल हुए. उन्होंने शिक्षाविदों के साथ आज की शिक्षा के बारे में चर्चा की.
इस आयोजन में देशभर से करीब 500 से अधिक शिक्षाविद पहुंचे. पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वर्तमान में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा में अंतर है. शहर में शिक्षा का स्तर ऊपर उठा है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में शहर की अपेक्षा शिक्षा के स्तर में बहुत कमी है. शिक्षा में अब शारीरिक और अन्य शिक्षा को भी शामिल करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अन्य शिक्षा भी दी जा सके.
इस कॉन्क्लेव के माध्यम से आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि वह इस और ध्यान दें और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रयास करें.