इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार का गुंडों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर निगम का बुलडोजर चलाकर उनके अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है. बदमाशों ने शहर में करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें और मकान बना लिए थे. वहीं इंदौर के बदमाश साजिद चंदनवाला पर 40 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज थे.
साजिद चंदनवाला 40 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी है. अवैध कब्जा, डराना, धमकाना और अवैध वसूली करने जैसे आरोपों के साथ ही साजिद चंदन वाला पर एनएसए और जिला बदर जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद साजिद चंदनवाला के अपराधों में कमी नहीं आई थी. साजिद ने शहर के बीचोबीच रानीपुरा इलाके में करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर वहां दुकानें बनाई थी, और उन्हें किराए पर दे दिया था.
पहले भी हो चुकी है निगम की कार्रवाई, अवैध रेस्टोरेंट्स पर चला था बुलडोजर
साजिद चंदनवाला पर नगर निगम पहले भी कार्रवाई कर चुका है नगर निगम के द्वारा अनूप नगर में साजिद चंदन वाला के चंदन रेस्टोरेंट पर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिराया था. कमलनाथ सरकार में गुंडों पर कार्रवाई के दौरान सबसे पहली कार्रवाई साजिद चंदनवाला पर ही की गई थी. साजिद चंदनवाला के साथ ही इंदौर में एक अन्य गुंडे के मकान पर भी कार्रवाई की गई. जो कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित है.
इंदौर डीआईजी ने बताया कि अन्य कई गुंडों के द्वारा सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जे को भी जल्द ही हटाने की कार्रवाई की जाएगी. साजिद चंदनवाला से शुरू हुई कार्रवाई के बाद अब शहर के कितने अन्य गुंडों पर कार्रवाई की जाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन आर्थिक रूप से गुंडों की कमर तोड़ने की कार्रवाई की तारीफ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कर चुके हैं.