इंदौर। जिले में रेवेन्यू को लेकर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में संगम नगर जोन के अधिकारी अपने क्षेत्र में जांच अभियान चला रहे थे, मुखबिर से सूचना मिली कि पल्हर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स के घर पर चोरी की बिजली से घर को रोशन किया जा रहा है. इसी के तहत जब टीम वहां पर पहुंची तो जिस घर में चोरी की बिजली जलाई जा रही थी, वह अपने आप को निगम का कर्मचारी बताते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगा. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी.
अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने खुद को निगम का कर्मचारी बताने वाले पर चालानी कार्रवाई कर उसका लाइट कनेक्शन भी काट दिया. बता दें पहले तो कर्मचारी ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया, काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद जब टीम घर के अंदर पहुंची तो देखा कि घर में मीटर ही मौजूद नहीं है और डायरेक्ट लाइट जलाई जा रही है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 65 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है. जब उनके बिल की जानकारी निकाली गई तो 35 हजार रुपए उसमें भी बकाया नजर आए.
विभाग के अधिकारियों ने मामले की शिकायत निगम आयुक्त से की है, साथ ही पुलिस से भी शिकायत की जाएगी. एक ओर जहां इंदौर नगर निगम स्वच्छता को लेकर अपने अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान कर रहा है, वहीं दूसरी ओर निगम कर्मचारी बिजली की चोरी भी कर रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी.