इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में गुरुवार को नैक की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. 8 सदस्यी नैक टीम की आगुवानी कुलपति रेणु जैन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने ईएमआरसी भवन में की. टीम 21 से लेकर 23 नवंबर तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेगी.
निरीक्षण के बाद तय होगा ग्रेड
विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची नैक टीम सबसे पहले ईएमआरसी भवन पहुंची, जहां विश्वविद्यालय के NCC कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आगले तीन दिन टीम विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों का दौरा करेगी. दौरे के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय का ग्रेड तय किया जाएगा.
नैक के ग्रेड के लिए विश्वविद्यालय ने एक ओर जहां 70 प्रतिशत अंको के लिए एसएसआर रिपोर्ट पहले ही जमा कर दी है, वहीं ये निरीक्षण विश्वविद्यालय के 30 प्रतिशत अंकों का निर्धारण करेगा, जिसके बाद विश्वविद्यालय को ग्रेड दिया जाएगा.
बता दें कि विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिले इसलिए नैक दौरे को लेकर विश्वविद्यालय लंबे समय से तैयारी कर रहा था. 5 साल पहले नैक ने विश्वविद्यालय को ए ग्रेड दिया था.