इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) से 6 दिन पहले यानी गुरुवार को रहस्यमय ढंग से तेंदुआ गायब (Leopard Mysteriously Missing) हो गया था. मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ढूंढ निकाला. जानकारी के अनुसार तेंदुए का रेस्क्यू (Leopard Rescue) शहर के नवरतन बाग क्षेत्र से किया गया. बताया जा रहा है मंगलवार सुबह सर्चिंग टीम को सूचना मिली कि तेंदुए को वन विभाग कार्यालय (Forest Department Office) के समीप स्थित झाड़ियों में देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और तेंदुए का रेस्क्यू किया गया.
नेपानगर से किया था घायल तेंदुए का रेस्क्यू
वन विभाग की टीम ने बुरहानपुर के नेपानगर में तेंदुए का रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू के दौरान पता चला कि तेंदुआ घायल है. घायल तेंदुए को उपचार के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया. प्राणी संग्रहालय में गुरुवार सुबह तेंदुए की शिफ्टिंग के दौरान पता चला कि तेंदुआ पिंजरे में मौजूद नहीं है. रहस्यमय ढंग से गायब हुए तेंदुए को लेकर प्राणी संग्रहालय और वन विभाग की टीम ने लगातार 6 दिनों से सर्चिंग अभियान चलाया. जिसके बाद मंगलवार को तेंदुए को रेस्क्यू किया गया.
रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ तेंदुआ, 4 दिन बाद भी नहीं मिला, ढोल बजाकर ढूंढ रही टीम
पैरों में लगी चोट, ठीक से नहीं चल पा रहा तेंदुआ
वन विभाग के सीसीएफ एचएस मोहंता के अनुसार, तेंदुए को रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए प्राणी संग्रहालय लाया गया. वर्तमान में तेंदुए के पीछे के दोनों पैरों में चोट लगी हुई है. वह ठीक से चल नहीं पा रहा है. अब उसका इलाज प्राणी संग्रहालय में किया जा रहा है. मोहंता का कहना है कि वर्तमान में हमारी प्राथमिकता तेंदुए का इलाज कराना है. वहीं मामले में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई के लिए आगे की स्थितियां तय की जाएगी.
वन विभाग और प्राणी संग्रहालय ने ली राहत की सांस
गुरुवार सुबह से लगातार चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के बाद आज वन विभाग और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल हुई. रेस्क्यू करने के बाद टीम ने राहत की सांस ली है. वहीं लगातार पांच दिनों से क्षेत्र में तेंदुए के होने के चलते आसपास के रहवासियों में भी भय का माहौल था. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद अब रहवासियों ने भी राहत की सांस ली है.
अरहर के खेत में दिखा टाइगर, मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू
7 से 8 माह का है तेंदुआ
घायल तेंदुए को रेस्क्यू किए जाने के बाद अब प्राणी संग्रहालय में उसका इलाज किया जा रहा है. तेंदुए की उम्र करीब 7 से 8 माह बताई जा रही है. उसके पिछले दोनों पैरों में गंभीर चोटें हैं. वहीं 6 दिनों से वह बाहर होने के चलते भूखा भी नजर आ रहा है.