ETV Bharat / state

शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार, आरोपियों में निगमकर्मी भी शामिल

इंदौर में नगर निगमकर्मी सहित चार युवकों को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Four youths caught with alcohol
शराब के साथ पकड़े गए चार युवक
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:11 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण की चेने तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करते हुए नगर निगम के कर्मचारी सहित तीन अन्य युवकों को पकड़ा गया है. इनके पास से हजारों रुपए की देसी शराब जब्त की गई है.

शहर के द्वारका पुरी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोका गया. वाहन पर सब्जी सप्लाई करने का पास लगाकर निगम कर्मचारी शराब तस्करी कर रहा था. वाहन की चेकिंग की गई तो वाहन में फल और सब्जियों के साथ एक देसी शराब की पेटी भी बरामद की गई है.

शराब के साथ पकड़े गए चार युवक

पकड़े गए युवकों के नाम सुनील निगम, जो नगर निगम में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है. उसके तीन अन्य साथी शैलेश, गणेश और राजेंद्र भी पकड़े गए हैं, जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि देसी शराब की पेटी पीथमपुर से खरीद कर पीने के लिए घर ले जा रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराएं लगाई

शहर में कई लोग इस तरह शराब की तस्करी कर रहे हैं. द्वारका पुरी पुलिस ने एक्साइज एक्ट और महामारी रोकथाम अधिनियम के अलावा धारा 188 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण की चेने तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करते हुए नगर निगम के कर्मचारी सहित तीन अन्य युवकों को पकड़ा गया है. इनके पास से हजारों रुपए की देसी शराब जब्त की गई है.

शहर के द्वारका पुरी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोका गया. वाहन पर सब्जी सप्लाई करने का पास लगाकर निगम कर्मचारी शराब तस्करी कर रहा था. वाहन की चेकिंग की गई तो वाहन में फल और सब्जियों के साथ एक देसी शराब की पेटी भी बरामद की गई है.

शराब के साथ पकड़े गए चार युवक

पकड़े गए युवकों के नाम सुनील निगम, जो नगर निगम में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है. उसके तीन अन्य साथी शैलेश, गणेश और राजेंद्र भी पकड़े गए हैं, जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि देसी शराब की पेटी पीथमपुर से खरीद कर पीने के लिए घर ले जा रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराएं लगाई

शहर में कई लोग इस तरह शराब की तस्करी कर रहे हैं. द्वारका पुरी पुलिस ने एक्साइज एक्ट और महामारी रोकथाम अधिनियम के अलावा धारा 188 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.