इंदौर। नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ आज इंदौर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यहां लालाराम नगर स्थित पॉश इलाके में प्यारे मियां द्वारा तैयार आलीशान बंगले में बनी ऐशगाह को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान नगर निगम और जिला प्रशासन के अमले को बंगले से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की महंगी बोतलें, विलासिता का सामान और अय्याशी करने की तरह-तरह की सामग्री मिली है. जिसे जब्त कर निगम अमले ने बंगले के अवैध हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया है.
दरअसल इंदौर में माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई के चलते नगर निगम ने सुबह स्थानीय गुंडे मनोहर वर्मा और लकी वर्मा के अवैध मकानों को ध्वस्त किया. दोनों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़, लूट और बलवा जैसे करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं. इसके बाद नगर निगम का रिमूवल अमला शहर के लालाराम नगर में पहुंचा. यहां प्लॉट नंबर 29 पर बने आलीशान बंगले में निगम की टीम ने जैसे ही दस्तक दी. यहां मौजूद पुलिस की टीम को ताश के पत्तों के अलावा सजावटी तलवारें शेरों के साथ लड़कियों के फोटो आदि सामग्री भी मिली है. जिसे जब्त किया गया है.
15 अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सौंपी थी सूची
दरअसल गुंडा और माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस ने नगर निगम को 15 अपराधियों के नाम वाली सूची सौंपी थी. इसी क्रम में नगर निगम ने गुंडे साजिद चंदन वाला के रानीपुरा क्षेत्र में स्थित दो अवैध निर्माण और जितेंद्र उर्फ नानू तायडे का विकास नगर स्थित अवैध निर्माण तोड़ा है. इसके अलावा टीम ने कंप्यूटर बाबा से जुड़े रमेश तोमर के मकान को भी जमींदोज करने की कार्रवाई की है. आज तीसरी कार्रवाई मनोहर वर्मा और लकी वर्मा नामक गुंडों के हाथीपाला मेन रोड और मालीपुरा मेन रोड स्थित दो मकानों को जमींदोज कर की गई इसी क्रम में प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित बंगले के अवैध हिस्सों के अलावा विलासिता के ठिकाने को भी ध्वस्त किया गया है.
प्यारे मियां पर इंदौर में 8 से ज्यादा केस
भोपाल में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्यारे मियां पर इंदौर में 8 से अधिक केस दर्ज हैं. राजधानी में प्यारे मियां पर कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस यहां पांच पीड़िताओं को लेकर पहुंची थी. उस दौरान प्यारे मियां का लालाराम नगर स्थित मकान निकला था. यह बात सामने आई थी कि प्यारे मियां ने इंदौर में कई अड्डे बना रखे थे, जहां वह बच्चियों को घर में काम दिलवाने के नाम पर उनका यौन शोषण करता था. पुलिस ने श्यामला हिल्स के अलावा स्वीटी उर्फ हंप्टी 24 वर्ष पिता सुरेश विश्वकर्मा, राबिया 60 वर्ष पति हसन अली, गुलशन पति अब्दुल नईम, अनस पिता शेख हैदर, मोहम्मद उर्फ आवेश को भी आरोपी बनाया था.