इंदौर। शहर में लॉकडाउन के चलते किराना वितरण व्यवस्था को सुचारू करने और पूर्व में खाद्य सामग्री वितरण में आ रही परेशानियों के निराकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त आशीष सिंह ने बनाये वार्ड प्रभारियों की बैठक हुई. इस बैठक में तय किया गया कि शहर में नागरिकों के द्वारा दिए जाने वाले ऑर्डर को नगर निगम 48 घंटों के अंदर डिलीवरी करने की कोशिश करेगा इस पूरे अभियान में नगर निगम ने 1000 से अधिक दुकानों को अपने साथ जोड़ा है.
इंदौर में घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था इंदौर नगर निगम के द्वारा की गई है. इसके लिए हर वार्ड का एक प्रभारी भी निगमायुक्त ने नियुक्त किया है. इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने इस व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई जिसमें शहर के सभी जोन के अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को बुलाया गया था. जिन्हें जोनवार जिम्मेदारी देकर अपने-अपने क्षेत्र की किराना दुकानों से डोर टू डोर खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी गई.
साथ ही बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि जिस किराना व्यवसायी के पास सामान को लाने ले जाने के लिए उपयुक्त वाहन की व्यवस्था नहीं होगी उससे भी नगर निगम की ओर से लोडिंग रिक्शा मुहैया कराई जाएगी जिसका शुल्क नगर निगम वहन करेगा.