इंदौर। शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए अब जल्द ही एक अनूठा प्रयोग होने जा रहा है. इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा. जिसके बाद यहां पर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.
नो व्हीकल जोन में शहर की पहचान राजबाड़ा और 56 दूकान बाजार का नाम शामिल है. जिसके लिए नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके लिए शहर के जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की जाएगी.
इंदौर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते शहर में यातयात को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभाग लगातार प्रयास भी कर रहा है. ये नो व्हीकल नियम सप्ताह या माह में किसी विशेष दिन के लिए नही बल्कि पूरे समय लागू रहेगा.